Anil Kumble unhappy with Virat Kohli 's experiments, Wanst MS Dhoni to bat at No. 4 | वनइंडिया हिंदी

2019-03-16 25

India's former skipper, coach and spin wizard, Anil Kumble, believes the team has missed a trick or few and should promote MS Dhoni at No 4 for the World Cup. The 48-year-old feels that there is no substitute to a strong and formidable top order and Dhoni's elevation would do a world of good for the 2011 champions in England and Wales.

पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है। अनिल कुंबले के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट रहेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं ।

#MSDhoni #ViratKohli #AnilKumble